
सीमा पर जब्त टमाटर को नष्ट करने के नाम हुआ बड़ा खेल, कस्टम की चाल को पुलिस ने किया फेल
जब्त किए गए थे तीन टन टमाटर, जांच के बाद कोरम पूरा करने के लिए दस किलो नष्ट कर शेष को कस्टम कर्मियों ने छोड़ा, टमाटर लदे दोनों पिकअप को गोरखपुर जाते समय पुलिस ने फिर पकड़ा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- अपनी एक कार्रवाई को लेकर कस्टम विभाग सवालों से घिर गया है। दरअसल मामला टमाटर से जुड़ा है। कस्टम के उड़न दस्ता ने निचलौल क्षेत्र से दो पिकअप पर लदे तीन टन टमाटर को पकड़ा। कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम कार्यालय ले जाया गया। जांच में टमाटर हानिकारक मिला तो उसे नष्ट करने की रिपोर्ट दी गई। इसके बाद शुरू हुआ खेल। बताया जा रहा है कि कस्टम कर्मियों ने तीन टन से करीब दस मिलो टमाटर नष्ट कर दिया, लेकिन बचे हुए टमाटर को बचाकर तस्कर व कर्मियों की मिलीभगत से गोरखपुर मंडी ले जाने लगे। इसी बीच रास्ते में ही नौतनवा के सम्पतिहा पुलिस चौकी ने दोनों पिकअप को पकड़ लिया।
पुलिस की कार्रवाई में समय का हेरफेर का प्रयास भी विफल
सम्पतिहा पुलिस द्वारा दोनों पिकअप के पकड़े जाने से कस्टम विभाग सकते में आ गया। दोनों पिकअप कस्टम कार्यालय से दिन में 11 बजे निकले थे। दो घंटे बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया। बरामदी के समय में हेरफेर का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस के सामने किसी की नहीं चली। पुलिस ने नियम के अनुसार कार्रवाई की। इस मामले में कस्टम आयुक्त व मजिस्ट्रेटी जांच की मांग उठ रही है।
यह है मामला
नौतनवा पुलिस ने संपतिहा चौकी के समीप टमाटर लदे दो पिकअप को शनिवार को जब्त किया गया। दोनों में करीब तीन टन विदेशी टमाटर लोड था। दोनों पिकअप शनिवार की सुबह 11 बजे तक कस्टम के कब्जे में खड़ी थी। टमाटर को नष्ट करने के लिए कस्टम विभाग को नौतनवा गैस गोदाम के पीछे डंडा नदी के किनारे ले जाना था। दो घंटे के अंदर दोनों पिकअप टमाटर नष्ट करने के बजाए गोरखपुर जाने लगे। जिसे संपतिहा चौकी व एसएसबी की टीम ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल